नगरपालिका के द्वारा तहसीलदार के आदेश को ताक पर रखते हुए डंपिंग जोन पर कूड़े में लगाई जा रही आग

खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर

अशोक सरकार

नदन्ना ग्राम पंचायत व कुटरी ग्राम पंचायत के मध्य एनएच द्वारा बनाए जा रहे बायपास के किनारे नगर पालिका द्वारा कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है | लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि नगर पालिका द्वारा यहां पर कूड़े के ढ़ेर में आग लगाई जा रही है |

पिछले दिनों हमारे द्वारा भी खबर दिखाई गई थी खबर दिखाए जाने के पश्चात तहसीलदार शुभांगिनी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने संयुक्त रूप से औपचारिक निरीक्षण किया | जहां उनके द्वारा लगातार कई दिनों से कूड़े के ढेर में लगी आग की शिकायत सही पाई गई |

इसी क्रम में खटीमा की तहसीलदार शुभांगिनी ने कार्रवाई करते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार के ठेके को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन तहसीलदार के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है | आज भी कूड़े के ढेर में लगातार आग जल रही है कूड़े के ढेर से जहरीला धुआं निकल रहा है, जिसके क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है |

वहीं एक तरफ कोरोना वायरस भी दस्तक देने की तैयारी में है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन तहसीलदार व उच्च न्यायालय के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है |

नगरपालिका की चल रही मनमानी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है यहां ठेकेदार व नगरपालिका अधिकारियों की मिलीभगत से सारे नियमों व आदेशों को ताक पर रखा जा रहा है |

इसी क्रम में नगरपालिका की अध्यक्ष सोनी राणा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने पिछली बार भी संबंधित ठेकेदार से वार्ता की थी और इस बार भी मेरे संज्ञान में मामला आने पर मैं उचित कार्रवाई करूंगी |