सी बी एस ई नेशनल क्लस्टर फुटबाल टूर्नामेंट मथुरा सफलता पूर्वक किया – मैच कमिश्नर / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत

Dehradun

उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर / सचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की उत्तरप्रदेश के बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर स्कूल, मथुरा मे आयोजित सी बी एस ई नेशनल फोर्थ क्लस्टर फुटबाल टूर्नामेंट मे उत्तराखंड के 14 रेफरियो ने 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक 34 स्कूल की अंडर 19 बॉयज की टीमों ने प्रतिभाग किया था |

जिसमे उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत को सी बी एस ई के आयोजक सचिव विपिन चंद के द्वारा नेशनल क्लस्टर के लिए टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्नर के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी दी गयी |

रावत ने बताया की उत्तरप्रदेश के 34 टीमें विभिन्न जिलों से आयी थी, टीमों के संचालन के लिए उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चुने हुवे 14 रेफरियो को मैच के संचालन की भूमिका निभाई रावत ने बताया की प्रतिदिन 12,12 मैचों का संचालन दो फुटबाल ग्राउंड मे किया गया |

इस प्रतियोगिता मे एल एन आई पी के ऑफिसियल का भी सहयोग लिया गया | फाइनल मैच आर्मी स्कूल लखनऊ और आर्मी स्कूल कानपुर के बीच खेला गया |


जिसमे आर्मी स्कूल कानपुर ने लखनऊ की टीम को टाई ब्रेकर मे 4-0 से हराकर फाइनल मैच जीता, क्लस्टर जितने वाली टीम नेशनल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी |


फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बाबा कडेरा स्कूल के चेयरमैन पूर्व आई ए एस श्री सुरेश सिंह जी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट से नवाजा साथ ही साथ उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के 14 रेफरियो को प्रतीक चिन्ह, श्री कृष्ण प्रतिमा देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया और कहा की टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड से आए टेक्निकल एडवाइजर /मैच कमिश्नर श्री विरेन्द्र सिंह रावत की निगरानी मे सफलता पूर्वक प्रतियोगिता का आयोजन हुवा और कोई भी मैच मे कही भी किसी भी टीम को कोच को रेफरियो के जो निर्णय लिए गए वो बेहतरीन पसंद आए और रावत जी और उनके रेफरियो का तह दिल से धन्यवाद |