RGB कंपनी उड़ा रही मानकों की धज्जियां, NH पर कर रखा अवैध भंडारण

इंद्रजीत असवाल
द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल

मामला गुमखाल टू ऋषिकेश मोटर मार्ग का है जहाँ पर आजकल सड़क डामरीकरण का कार्य चल रहा है इस कार्य को RGB कंपनी कम्पनी करवा रही l

इस कंपनी द्वारा जाखणीखाल में हॉटमिक्स प्लांट स्थापित किया गया है जो कि मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है l

मानक कहते हैं कि हॉटमिक्स प्लांट के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिये जो कि यहाँ पर नही है l

दूसरा जितनी जगह पर प्लांट लगा है उंसके चारों ओर दीवार लगी होनी चाहिये, जो कि यहाँ पर नही है l दीवार न होने के कारण केमिकल युक्त कंकड़ पत्थर जंगल मे जा रहे हैं व धूल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है l

तीसरी सबसे बड़ी बात यह है कि प्लांट वालों के द्वारा सड़क पर भंडारण किया गया है l जिसके कारण सड़क पर कंक्रीट बजरी पड़ी रहती, जो दो पहिया वाहनों के लिए खतरे का सबब बनी हुई है l

पट्टी पटवारी से जब हमारे द्वारा पूछा गया तो उनका कहना था कि भंडारण व परमिशन मामले में पहले भी प्लांट पर जुर्माना किया था, लेकिन ये फिर भी बाज नही आ रहा है l

अब आपको बता दें कि इस जगह से तहसील जाखणीखाल मात्र 3 किलोमीटर दूर है l सबसे बड़ी बात है कि इस तहसील में नायब तहसीलदार तक नही है l sdm साहब तो बड़ी बात है ये तहसील भी जल निगम की बिल्डिंग पर चल रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *