गैस कनेक्शन के लिए अब जमा करनी होगी अधिक सिक्योरिटी मनी

देहरादून: 

महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। अब गैस सिलिंंडर की  सिक्योरिटी मनी अधिक जमा करनी होगी। आज गुरुवार से सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्‍शन लेना महंगा कर दिया है।

गैस सिलिंडर के लिए 2300 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी

आयल कंपनियों ने गुरुवार से गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी के दाम बढ़ा दिए हैं और उपभोक्ताओं को झटका दिया है। अब यदि कोई उपभोक्ता नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, तो उसे 14.2 किलो गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी 2300 रुपये जमा करनी होगी।

1250 रुपये की सिक्योरिटी पांच किलो के सिलिंडर के लिए देनी होगी

इस संबंध में उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया पहले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर की कनेक्शन की सिक्योरिटी 1450 रुपये थी। इसके अलावा पांच किलो के सिलिंडर लेने पर 1250 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। जबकि पहले 800 रुपये सिक्योरिटी ली जाती थी।

वहीं, सिलिंडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपये का मिलेगा। यह व्यवस्था गुरुवार से इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।

अब गैस रेगुलेटर लेना भी महंगा पड़ेगा। सिलिंडर के रेगुलेटर के लिए पहले 150 रुपये देने पड़ते थे। अब यह 250 रुपये का मिलेगा। वहीं, गैस पाइप के लिए अलग से 150 रुपये देने होंगे। साथ ही गैस पासबुक के लिए 25 रुपये होंगे।

एक नजर

  • गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी—2300
  • गैस रेगुलेटर के लिए—————250
  • गैस पाइप के लिए——————150
  • पासबुक के लिए ———————25
  • गैस स्‍टोव————————–3690
  • डीबीसी के लिए——————–4400

अब हर नए गैस कनेक्‍शन के लिए उपभोक्ता को 850 रुपये अधिक देने होंगे। पहले गैस कनेक्‍शन की सिक्योरिटी के दाम 1450 रुपये थे। अब यह बढ़कर 2300 रुपये हो गई है। यानी सीधे सीधे आपको 850 रुपये देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *