कांग्रेस चुनाव जरूर हारी है हिम्मत नहीं हारी – उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप

हरीश रावत

नैनीडांडा

धुमाकोट मिलन केंद्र में कॉग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा हुई। अनुकृति गुसाईं द्वारा आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हारी है हिम्मत नहीं हारी है | उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से जोरदार वापसी करेंगे धीरेंद्र प्रताप आज नैनीडांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे | बैठक को हाल के चुनाव में पार्टी विधानसभा उम्मीदवार रही अनुकृति गुसाईं, ब्लॉक कांग्रेस जंग बहादुर सिंह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेंद्र सिंह नेगी, सोहन राजा, वीरू रावत, गोपाल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख मधु बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य टिंकू नेता, अजीत रावत, यशपाल रावत समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया|

बैठक में पारित प्रस्ताव में धीरेंद्र प्रताप को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी हेतु विकासखंड से मनोनीत किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया |

इस बैठक में परसोली के जाने-माने शहीद आंदोलनकारी राजेश रावत को पत्थरबाज बताने वाले कांग्रेसी निगम पार्षद को पार्टी से निकालने की मांग की गई | वहीँ बैठक में कहा कि राजेश रावत राज्य आंदोलन में भाग लेने के कारण पत्थरबाज है आतंकवादी है क्योंकि वह तो उत्तराखंड के पहले संसद में आवाज उठाने वाले व्यक्ति है, जबकि उत्तराखंड आंदोलन की पहली महिला जेल यात्री है और उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए 200 से ज्यादा बार गिरफ्तारियां दी है |

इस मौके पर पार्टी नेताओं ने पार्टी की हार के लिए राज्य के नेतृत्व पर भी नाराजगी प्रकट की और कहा कि जिसके नेता बार बार मुख्यमंत्री पद और अन्य विषयों को लेकर विवादों में रहे |

इस मौके पर सतपाल महाराज द्वारा कोटद्वार से धुमाकोट आने वाली सड़क पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के दबाव में काम करने पर संतोष व्यक्त किया गया और विधायक दिलीप रावत द्वारा क्षेत्र की घोर उपेक्षा और विधायक निधि में घालमेल की कड़ी निंदा की गई |

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव जितेंद्र गौड़ अन्य कई लोगों ने भी बैठक को संबोधित किया |

जबकि पार्टी प्रत्याशी रही अनुकृति गुसाईं रावत ने आम लोगों को विश्वास दिलाया कि वे अगले 5 साल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी और आम जनता की तमाम समस्याओं को लेकर मुखर विरोध करेंगे | अनुकृति ने नैनीडांडा के लोगों को उनके द्वारा उन्हें विशाल समर्थन दिए जाने का भी आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा कि वह हर 2 महीने में विकासखंड नैनीडांडा व अन्य विकास खंडों का दौरा करेंगे |

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी को उनके लंबे कांग्रेस पार्टी की सेवाओं को देखते हुए जनरल की उपाधि दी गई और कहा गया कि वे कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता के रूप में भविष्य में जनरल जंग बहादुर सिंह नेगी के नाम से कांग्रेस नेता के रूप में जाने जाएंगे |

बैठक को कनिष्ठ प्रमुख सुरेंद्र बिष्ट, कांग्रेस पार्टी के प्रचार कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह कंडारी, नरसिंह पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गोसाईं, जिला पंचायत सदस्य टिंकू रावत और अजीत रावत ने भी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की एकता पर बल दिया | इन लोगों ने पार्टी में अनुशासनहीनता फैलाने वाले नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की |

सभा का संचालन पार्टी के ब्लाक महासचिव रामनिवास रावत ने किया और कहा कि हर 2 महीने में कांग्रेस की एक बैठक हुआ करेगी और पार्टी की एक समिति जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अनुशासनहीनता करने वाले और पार्टी के उम्मीदवार की पीठ में छुरा मारने वाले लोगों के विरुद्ध जांच करेगी और इस पर 1 महीने में अपनी अनुशंसा प्रदेश कांग्रेश को भेजेगी |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *