जल्द सड़क का निर्माण ना होने पर गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान

सुभाष पिमोली

थराली

खन्सर बधाण मित्र मंडल समिति के नेतृत्व में चार विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तलवाड़ी- विनायकधार – माईथान अधूरी पड़ी मोटर मार्ग की मांग को लेकर विनायक धार में एक जन आक्रोश बैठक कर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है |

वहीं सरकार तथा विभाग के खिलाफ सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही से नाराज होकर सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आंदोलन को उग्र करने की रणनीति बनाई | जिसमे खन्सर -बधाण मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थराली विधानसभा के पिंडर घाटी, कर्णप्रयाग विधानसभा के नेल, देवपुरी, माईथान, गैरसैण तथा द्वाराहाट विधान सभा के ग्वाड बागेश्वर विधान सभा के गरुड़ घाटी के 300 से भी अधिक जनप्रतिनिधियों ने विनायक धार में जन आक्रोश रैली के माध्यम से उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर सड़क को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है |

क्षेत्र की जनता ने कहा कि अगर विधानसभा के सत्र से पहले सड़क का निर्माण नहीं होता तो समस्त क्षेत्र की जनता विधानसभा का घेराव करेगी |

समिति के उपाध्यक्ष सेन सिंह नेगी ने बताया अगर यह अधूरी पड़ी सड़क तलवाडी तक बन जाती तो नेल, खन्सर सहित दर्जनों गांव के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम सहित राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में पठन-पाठन में सुविधा होगी और वर्षो से कटे दोनों घाटियों के लोगो को आने जाने मे सुगम होगा | जिससे हमें अपने रिस्तेदारो से मिलने मे कम समय लगेगा और पैसो के साथ समय की बचत भी होगी |

उन्होंने बताया कि विभाग ने सड़क को बीचो बीच जंगल में बनाकर छोड़ने का क्या औचित्य था जबकि सड़क माईथान – तलवाड़ी के लिए स्वीकृत है उन्होंने कहा अगर सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया तो चारों विधानसभा के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन करने को विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी |

इस अवसर पर समिति के सचिव नारायण सिंह बिष्ट थराली विकास समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, प्रधान दीपा देवी, महिला मंगल दल गुडम स्टेट, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, सरपंच सुजान सिंह बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्शवाण इंद्र सिंह फर्शवाण, जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर, बलवंत सिंह रौथाण, खिलाप सिंह रावत, बलवंत सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।