सात दिवसीय विशेष शिविर‘‘कार्यक्रम का समापन

रिखणीखाल

भारत सिंह रावत, राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल (पौड़ी गढ़वाल) के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा ‘‘सात दिवसीय विशेष शिविर‘‘ के सातवें व अन्तिम दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 महेश चन्द्र आर्या द्वारा किया गया। 


प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा योग से शुरुआत हुई। साथ ही प्राथमिक विद्यालय मैन्दणी के चारो ओर की सफाई हमारे स्वयंसेवकों द्वारा फिर से की गई। 


आज जिला समन्वयक कार्यक्रम अधिकारी पारितोष कुमार रावत द्वारा विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया तथा जिसमें उन्होंने भारत वर्ष में राष्ट्रीय  सेवा योजना द्वारा किए गए अनेक कार्यों तथा स्वयंसेवकों को उनके द्वारा डायरी व बैच निर्मित किए गए। अन्त में उनके द्वारा समस्त स्वयंसेवकों तथा ग्राम वासियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताया तथा समाज में विभिन्न कुरीतियों को रोकने के बारे में भी बताया गया। 


 जिला समन्वयक पारितोष कुमार रावत का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डाॅ महेश चन्द्र आर्य द्वारा किया गया। अन्त में स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से मिलकर समस्त स्वयंसेवकों को मिष्ठान वितरण किया  गया।


 समापन में मुख्य अतिथि  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मनोज उप्रेती, के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें उन्होंने समस्त ग्राम वासियों व गांव के वयोवृद्ध बच्चन सिंह बिष्ट, बी0ए0 सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी जदली एवं समस्त स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ विपिन पंवार, डाॅ मीरा रावत, कृष्ण कुमार, सतेन्द्र नेगी, अरविंद सिंह, जीतराम बडोनी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *