चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र सुन्दरखाल के ग्रामवासियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया ऐलान…

चौबट्टाखाल

भाष्कर द्विवेदी

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरखाल के आसपास के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आज दिनांक 31/1/2022 को चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया इस बहिष्कार के मुख्य कारण निम्न हैं :-

1-विदित हो कि ग्राम सभा द्वारा वर्षों से अपना वि० ख० 85 किलोमीटर दूर से गाँव के मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर वि० ख० पोखड़ा में परिसीमन हेतु शासन प्रशासन को गुहार लगाते – लगाते कुछ लोग तो दमतोड़ गए, कुछ लोगों की उम्र अब कहीं दौड़ भाग करने लायक नहीं रहे परन्तु शासन प्रशासन में किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी…

2- विदित हो कि ग्रामवासी अपनी 70 किलोमीटर दूर तहसील को स्यूंसी से गाँव के 20 किलोमीटर की दूरी पर चौबट्टाखाल में परिसीमन हेतु भी शासन प्रशासन के चक्कर काटते- थक चुके हैं, परन्तु कोई भी आधिकारी ग्रामवासियों पीड़ा समझने को तैयार नहीं इसलिए आक्रोशित होकर इस प्रकार अपना विरोध जताया ..

इसलिए समस्त ग्रामवासियों नें इस बार निर्णय लिया है कि हमारे विकास के लिए जब शासन प्रशासन है ही नहीं तो वोट किसे दें क्यों दें और वोट के दिन क्यों अपना काम काज छोड़कर दिनभर सर पे हाथ लगाके बैठे रहें|


गाँव या प्रदेश में रहने वाले ग्राम सभा के सक्रिय लोगों ने आज यह भी फैसला किया है कि यदि हमारी जायज मांगे नहीं सुनी गई तो पूरे ग्रामवासी देश प्रदेश से एकजुट होकर जल्द एक आन्दोलन को दिशा देंगे जो कि एतिहासिक होगा |

बैठक में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, महिला मंगलदल अधंयछा सुमन देवी, वालमंगलदल अध्यक्ष रवेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य महिपाल सिंह, भगत सिंह, महावीर सिंह, अवतार गुसांई, ग्राम वासी लक्ष्मण सिंह, भरोषीलाला, सतवीर सिंह, कान्ती देवी, शान्ती देवी, महेश्वर सिंह, नवीन रावत, विरेन्द्र सिंह, महेन्द्र पाल, रणवीर सिंह, धीरज गुसांईं, प्रताप गुसांई, भगवान सिंह, फते सिंह, दुर्गा सिंह, गोदा देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *