मुख्यमंत्री ने किया क्रायोजेनिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण

चंपावत उत्तराखंड
अशोक सरकार

माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज चंपावत जिला अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत 100 एलपीएम का क्रायोजेनिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। इसकी स्थापना से ऑक्सीजन के मामले में चंपावत जिला आत्मनिर्भर बन गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है , तथा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।


इस मामले में विनीत तोमर डीएम चंपावत ने बताया कि आज क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है। जनपद में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था यहीं से की जाएगी । अब जिला चिकित्सालय चंपावत में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।

डॉक्टर आरके जोशी सीएमएस ने बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के चलते यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट में 3 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर हैं जिसकी क्षमता जम्मू श्रेणी के 27 सिलेंडर के बराबर है। हमारे पास इस समय कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार है।