बागेश्वर जिला पंचायत कार्यकारिणी में गंभीर विवाद

कमल कोरंगा

बागेश्वर

बागेश्वर में जिला पंचायत कार्यकारणी का विवाद थमने का नाम नही ले रहा वही वर्तमान जिलापंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार और जिपं सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। नियुक्तियों में धांधली की गई है। पद से अधिक तैनाती कर दी गई है। विवेकाधीन कोष के नाम पर बजट का 55 प्रतिशत हिस्सा दबाया जा रहा है। जिपं के चालकों से कार्य न लेकर संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से वाहन चलवाए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि नियम विरुद्ध चतुर्थश्रेणी कर्मियों को चालक को मिलने वाले टीएडीए का भुगतान किया जा रहा है। मामले उठाने के बाद भी जांच तक नहीं की जा रही है।

जिपं सदस्य वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, सुरेंद्र खेतवाल, पूजा आर्या, रेखा देवी, रूपा देवी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष मीडिया के माध्यम से संवैधानिक तरीके से बातचीत की बात कर रही हैं। वह लोग संवैधानिक अधिकार के तहत ही संवैधानिक रूप से अपनी आवाज उठा रहे हैं। आंदोलन को छः दिन बीत गए हैं। दो दिन से जिपं में ताले पड़े हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पंचायत सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है जिपं में वित्तीय अनिमित्ता से क्षेत्रीय विकास प्रभावित हो रहा है जब तक सही समाधान सार्वजनिक रूप से नही होता तब तक आंदोलन जारी रहने व आमरण अनसन करने की बात कही