दो तीन दिनों से लगातार भारी बारिश से गोरीनदी उफान पर

मनोज सिंह बोथ्याल

मुनस्यारी

विकासखंड मुनस्यारी में पिछले दो – तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पूरा जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त । पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नाले – गधेरे उफान पर हैं। मुनस्यारी क्षेत्र में कल सुबह से ही हो रही भयंकर/जबर्दस्त बारिश ने क्षेत्र में तहलका मचाई है I वही तेज बारिश के साथ ही गोरीनदी उफान पर है, जिसके चलते गोरीनदी के आसपास बसे क्षेत्र भदेली, मदकोट, बंगापानी, सेरा बरम आगे जौलजीबी तक लोगो में हड़कंप मची है, गोरीनदी का विशाल कायम रौद्र रूप देख हर कोई भी डरा हुआ है l गोरीनदी के चपेट में आने से भदेली गाव में दो टूटकर नदी में समा गये l वही नदी के चपेट में आने से मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया, जिसके चलते अब जौलजीबी का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है, वही दूसरी ओर गोरीनदी के तेज बहाव के चपेट में आने से सेरा – बंगापानी को जोड़ने वाला सम्पर्क पुल टूटकर नदी में समा गया, वही बंगापानी तहसील के छोड़ीबगर क्षेत्र में गोरीनदी के चपेट में आने कई खेत ध्वस्त हो गये l