आपदा की घड़ी में द हंस फाउंडेशन बना लोगों के लिए वरदान

आज कोविड-19 की इस आपदा की घड़ी में जहाँ पूरे देश के आम जनमानस की आर्थिकी को ले कर बड़े सवाल उठ रहे हैं जहाँ लोगों ने अपनो को खोया साथ ही अपना रोजगार भी खोया, वहीं लॉकडाउन के चलते जहाँ लोगो को दवाईयाँ खाद्य सामग्री लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जिस प्रकार करुणामयी माता श्री मंगला जी व श्रद्धेय श्री भोले जी महाराज जी की प्रेरणा से द हंस फाउंडेशन के द्वारा जिस प्रकार से लोक धर्म का कार्य किया जा रहा है उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद आज जिस प्रकार से वह पूरे उत्तराखंड में जरूरत मंदो तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे है उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना है उनका यस वैभव पूरे संसार में फैले|
इसी क्रम में कल पोखड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष हमारे माननीय पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत जी की अध्यक्षता में विकासखंड पोखडा के ग्राम पंचायत गडोली, घरतोली ,माल्ड ,मजगांव बस्युर, मयालगांव ,बोरगांव, खेड़गांव हड़कोट ,मालकोट ,दलमना ,पाली,ल्वीटा ग्राम पंचायत में जरूरत मंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया, इससे पूर्व भी माननीय पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत जी अध्यक्षता में द हंस फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मास्क सैनिटाइजर दवाइयां पी पी ई किट थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर व खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई|