रैपिड एक्शन फोर्स ने भौगोलिक एवं मानवीय जातिगणना के आधार पर जानकारी हासिल करने के लिए सम्बन्धित इलाके का किया दौरा

Guddu Bharati

लालकुआँ।

बी / 108 बटा0 रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक प्लाटून नरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 108 बटा0 के आदेशानुसार एवं गोपाल राम (सहायक कमाण्डेन्ट) के नेतृत्व में जनपद नैनीताल के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के अधीन सभी स्थानों को भौगोलिक एवं मानवीय जातिगणना के आधार पर जानकारी हासिल करने के लिए दिनांक 01/11/2023 से सम्बन्धित इलाके का दौरा किया।


गोपाल राम (सहायक कमाण्डेन्ट) बी / 108 बटा0 द्रुत कार्य बल की एक प्लाटून के नेतृत्व में एंव पुलिस थाना प्रभारी के साथ परिचायिक्ता अभियान के तहत दिनाक 01/11/2023 ant ईलाके में फ्लैग मार्च किया। ईलाके के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेल-मिलाप किया।

चूंकि जनपद नैनीताल एक अति संवेदनशील जिला है। इस क्रम में जनपद की कानून व्यवस्था, भगोलिक जानकारी, अतिसंवेदनशील एंव संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान रास्तों की जानकारी, सामाजिक संगठनों, स्वंय सेवी संस्थाओं और सहयोगी व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी हासिल की। ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से या आपातकालीन स्थिति पड़ने पर जनकल्याण के लिए अति शीघ्र मदद की जा सके।