नैनीडांडा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना परचम लहराया।

नैनीडांडा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा अध्यक्ष एवं विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर ही प्रत्याशी आमने -सामने थे, जबकि अन्य सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके थे।


मतदान में कुल 107 मत पड़े। दोनों पदों पर एक एक नोटा का मत भी पड़ा। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित प्रत्याशी तुषार नेगी प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी कुमारी संजना को 65 मतों से मात दी। जबकि यूआर के लिए एबीवीपी के प्रियांशू ध्यानी ने निर्दलीय उम्मीदवार अनामिका रावत को 52 मतों के अंतर से हराया।


उपाध्यक्ष पद पर अंजलि , सचिव सीमा, सह सचिव अनीशा रावत व कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन निर्विरोध चुने गए। सभी चुने गए प्रत्याशी एबीवीपी समर्थित हैं।


छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतार पाई। जबकि महाविद्यालय में इससे पूर्व में अधिकांश बार एनएसयूआई का दबदबा चलता आ रहा था।


चुनाव प्रभारी डॉ पवन कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 बीपी उनियाल ने चुनाव नतीजों के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह, चंद्र बल्लभ ध्यानी, डॉ0अंजना शर्मा, गीतू गुप्ता, जयबीर सिंह, अमित नेगी आदि मौजूद रहे।


एबीवीपी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए भाजपा मण्डल अध्यक्ष शशि ध्यानी, उपाध्यक्ष मनोज खर्कवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष पटवाल व ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रशान्त कुमार, मंडल महामंत्री तेजपाल रावत व अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।