375 ग्राम अवैध चरस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

सुभाष पिमोली

थराली।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये थाना थराली पुलिस द्वारा बुधबार देर सांय को सुनला तहसील थराली के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 11A 5614 TUV कार से 375 ग्राम अवैध चरस के साथ दिग्विजय कुमार पुत्र धनी राम निवास परिनगर हाल तल्ली पनाई गौचर, 2- बलदेव सिंह पुत्र दिनेश राम निवासी नागनाथ पोखरी हाल तल्ली पनाई गौचर जिला चमोली को गिरफ्तार लिया है ।

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 39/2023, धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष देवेंद्र पंत महिला उप निरीक्षक शिखा तेग्रवाल, कानि कृष्णा भंडारी, कानि मनोज शर्मा, होमगार्ड राकेश मौजूद।