फौजी की माँ ने सतपाल महाराज के पीआरओ पर लगाया आरोप, अपनी ही जमीन पर नही करने दे रहे निर्माण

बैजरो

मामला जनपद पौड़ी के वीरोखाल ब्लॉक के बैजरो का है जहाँ पर एक सैनिक की माँ ने सतपाल महाराज व उनके जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी पर बड़ा आरोप लगाया है |

फौजी की माँ श्रीमती सुंदरी देवी ने बताया कि बैजरो बाजार में उनकी पुस्तैनी भूमि है जहाँ पर वो अपने छोटे बेटे के रोजगार के लिए दुकान निर्माण कर रही थी , प्रशासन में बैठे अधिकारी सतपाल महाराज व उनके पीआरओ के दबाव में निर्माण कार्य नही करने दे रहा है |

दरअसल मामला ये है कि बैजरो बाजार में हर्षपाल नाम के व्यक्ति ने भूमि खरीदी जिस भूमि के ऊपर नीचे के खेत श्रीमती सुंदरी देवी के है जो nh 121 से लगा हुआ खेत है वो सुंदरी देवी का है इसके पीछे का खेत हर्षपाल चंद का है |

हर्षपाल चंद ने अपने खेत में जब निर्माण कार्य किया तो सुंदरी देवी को लिखकर दिया था कि जब वो अपने खेत में निर्माण करेगी तब उसे कोई आपत्ति नही होगी क्योंकि हर्षपाल चंद के खेत का एकमात्र रास्ता सुंदरी देवी का खेत है |

अब सुंदरी देवी अपने बेरोजगार छोटे बेटे सूरज के रोजगार के लिए निर्माण कार्य करना चाहती थी लेकिन हर्षपाल चंद ने अपने किराये दारों से सुंदरी देवी की शिकायत स्थानीय प्रशासन से कर दी , जिसके बाद सुंदरी देवी के निर्माण कार्य के पिल्लर NH के अधिकारियों द्वारा ये कहकर तोड़ दिए कि ये भूमि सरकारी है और अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिए गए |

क्या NH के अधिकारियों को बैजरो बाजार में अवैध अतिक्रमण नही दिखता , नए कई निर्माण कार्य भी लगातार चल रहे हैं आखिर क्यों इन अधिकारियों ये नही दिखा किसके इशारे ये सब हो रहा है |

बीते समय में एक उपजिलाधिकारी ने पटवारी उजरत अमीन व निजी अमीन सहित पूरी टीम ने पूरा बैजरो बाजार की नपाई हुई जांच में पटवारी सहित सभी ने उक्त जगह को सुंदरी देवी का खेत बताया , मामला उपजिलाधिकारी के कोर्ट में चल रहा था इसलिये फैसले 24 को होना था लेकिन 22 को उपजिलाधिकारी का तबादला हो गए |

नए उपजिलाधिकारी ने दुबारा जांच की और उक्त जगह को सरकारी भूमि बताया और पते की बात ये है कि उसी पटवारी ने इस जगह को सरकारी लिखा जिसने पहले इसे सुंदरी देवी का बताया है |

सुंदरी देवी ने बताया कि ये सब हमारे साथ सतपाल महाराज के पीआरओ राय सिंह नेगी करवाके छोटे बेटे ने बताया |