तलवाडी मे आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

सुभाष पिमोली

थराली।


अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के प्रांगण में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु लगातार बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से विधिक साक्षरता, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, महिला अधिकार के संबंध में आम जन को जागरुक कर योजनाओं के लाभ हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


रविवार को अटल उत्कृष्ट रा0ई0का0 तलवारी प्रांगण में पहुंचे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना व बद्रीश संस्कृत महाविद्यालय सिमली के छात्रों द्वारा वेद मंत्रों का वाचन किया गया तत्पश्चात बधाणी संस्था के कलाकारों द्वारा पांडव नृत्य द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं उत्कृष्ट विद्यालय तलवाड़ी की छात्र-छात्राओं ने नंदा देवी राजजात का सजीव चित्रण किया ।

इस मौके पर जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति धर्म सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी के निर्देशन में आम जन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और विधिक जागरूकता पहुचना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विकलांगो को व्हीलचेयर , कान की मशीन, स्टीक, कम्बल, चेक वितरित किया गया।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें साइबर सेल ,स्वयं सहायता समूह, दीनदयाल अंत्योदय योजना ,पशुपालन ,कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण सहित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर हंस फाउंडेशन ने चश्मा तथा दवाइयां का वितरण किया। कार्यक्रम में मंजू तिवारी , जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, विशेष कार्य अधिकारी सईद गुफरान, सीजीएम चमोली सचिन कुमार,सीजीएम कर्णप्रयाग छबी बंशल, कृष्टीका गुंजियाल भट्ट , मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र,पुष्कर सिंह फर्स्वाण, प्रधानचार्य नंदा बलभ देवराडी ,समीर बहुगुणा, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, सीओ अमित कुमार सैनी,उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी वीडियो गिरीश चंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।