वाद विवाद प्रतियोगिता में अनिल पुरोहित रहे प्रथम।

सुभाष पिमोली

थराली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में सोमवार को विभागीय परिषद् – कला संकाय परिषद् के तत्त्वाधान में संस्कृत तथा समाजशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर गीत, वाद- विवाद तथा आशुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृत भाषा तथा सामाजिक विषयों से जुड़े गीतों सहित भारतीय संस्कृति बनाम आधुनिकता, महिला आरक्षण : समाज में आवश्यक या चुनावी मजबूरी जैसे बिन्दुओं पर वाद-विवाद तथा भारतीय संस्कृति, माहेश्वर सूत्रों के परिचय, सम्प्रदायवाद और क्षेत्रवाद के नए उभरते प्रश्न तथा साइबर क्राइम : अपराध का नया दौर जैसे बिन्दुओ पर छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह द्वारा किया गया । गीत प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर के दया कृष्ण ने प्रथम स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के अनिल पुरोहित एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ ललित जोशी राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी द्वारा छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आशु भाषण, गीत तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं के स्वरूप, तैयारी तथा शैक्षिक उन्नयन में उनके महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। जन्तुविज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ० निशा ढौंडियाल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि देवभूमि उत्तराखण्ड की पहचान यहां की विश्वविख्यात परम्पराओं तथा सामाजिक एकता से है ।

कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी मोहित उप्रेती द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के निरीक्षक प्राध्यापक डॉ० ललित जोशी, डॉ० जमशेद अंसारी, डॉ० निशा ढौंडियाल, डॉ० पुष्पा रानी, तथा श्री रजनीश कुमार रहे । इस अवसर पर मोहित उप्रेती, डॉ० सन्तोष पन्त, सुनील कुमार सहित अनेक छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।