ईएसआई सोसाइटी के गठन किए जाने से नाराज़ कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

Uttam Singh

ऋषिकेश :

कर्मचारी राज्य बीमा योजना सोसायटी बनने के विरोध में निदेशालय स्तर पर कर्मचारियों ने 11 अक्टूबर 2023 को देहरादून में प्रदर्शन का ऐलान किया। हस्तांतरित करने और ईएसआई सोसाइटी के गठन किए जाने से नाराज़ कर्मचारी व अन्य कर्मियों ने रविवार को बैठक कर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन का ऐलान किया।


श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड शासन की अधिसूचना संख्या 383 दिनांक 29 मार्च 2017 एवं संशोधित दिनांक 6 अपैल 2017 के माध्यम से राज्य के कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत कमचारियों का गठन किया गया था। योजना में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियो को 9 अगस्त 2023 व 4 सितंबर 2023को हस्ताक्षरित ज्ञापन भी सौंपा गया है।

कर्मचारियों का आरोप है कि 2017 में शासनादेश जारी होने के बाद भी गुपचुप तरीके से हस्तांतरण किया गया है। इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारी को नहीं थी। इस हस्तांतरित के बाद अब बीमा कर्मियों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर पूनम वर्मा,उपाध्यक्ष डॉक्टर सोहन चौहान , महासचिव बरकत अली ,संयुक्त सचिव भूपेन्द्र बरी , विनोद देवरानी , प्रवीण उनियाल , डॉक्टर नीतू शाह लक्ष्मण ,गजेंद्र ,महेंद्र पुंडीर ,कोषाध्यक्ष सुनील बिष्ट ,मार्तंड राज ,राजेश,गणेश ,अजय कुमार ,डॉक्टर ललित कुमार,आशीष ,डॉक्टर नेहा प्रिया, महावीर ,कृपाल टम्टा ,डॉक्टर आकाश पंवार, कृष्णकिशोर जोशी,सरदार सिंह मौजूद रहे |