महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर किया ध्वजारोहण

खटीमा जिला उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर आज 2 अक्टूबर के दिन खटीमा मंडी समिति कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत के द्वारा ध्वजारोहण कर दोनों आदर्श नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत ने कहा कि एक तरफ जहां आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा देश को अहिंसा का नारा देकर अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया गया |

वहीं आजादी के बाद हुए संघर्षो में स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को सशक्त बनाने का काम किया गया। देश की आजादी और सफलता के लिए अपने जीवन को खपा देने वाले ऐसे सच्चे देश भक्त नेताओं को हम नमन करते हैं और इस अवसर पर हम समस्त देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को इन आदर्श नेताओं के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हैं।