भारत स्काउट के तहत रोवर रेंजर का शुभारंभ

वेदीखाल

डॉ.शिवानंद नौटियाल महाविद्यालय वेदीखाल में भारत स्काउट के तहत रेंजर रोवर की शुरुआत की गई। रेजर रोवर के तहत 40 छात्र- छात्राओं ने अपना नाम पंजीकृत किया |

वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवतार सिंह नेगी जी के द्वारा रोवर रेजर के समन्वय के रूप में महेंद्र सिंह रावत को भारत स्काउट की वर्दी एवं टोपी तथा बैच अलंकृत कर उत्तरदायित्व भी सौंपा गया‌ |

समन्वयक बनने के बाद महेंद्र सिंह रावत द्वारा यह कहां गया कि आने वाले समय महात्मा गांधी जयंती पर सभी रेंजर रोवर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत “मेरा गांव मेरा स्वाभिमान” के अंतर्गत स्वयं सेवकों के द्वारा गांव की महिला मंगल दल के साथ स्वच्छता कार्यक्रम चला कर सफल बनाया जाएगा।

इस शुभ अवसर पर जहां प्राचार्य डा.अवतार सिंह नेगी के साथ डॉ.गजराज सिंह डॉ .अनुपम त्यागी एवं डॉ. हरीश पुरोहित डॉ.सुशील भदूला तथा विनोद राणा एवम् प्रेमलता आशीष रत्न मन्दीप बन्दूणी एवं विक्रम भी शामिल थे।