दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता

Pokhara

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से पब्लिक इंटर कॉलेज देवराज खाल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के उद्घाटन के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गडरी श्रीमती कुसुम देवी, कार्यक्रम के अध्यक्षा श्रीमती प्रीति देवी ब्लाक प्रमुख पोखड़ा मार्ग दर्शक खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान पोखड़ा,विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह राणा ,श्रीमती लता बदूणी खंड़ संयोजक सुनील धस्माना ने प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहा कि, संस्कृतं भाषा सब भाषाओं की जननी है |

वही इस मौके पर प्रथम दिवस कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में प्रथम जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल,द्वितीय जनता इंटर कॉलेज तिलखोली,तृतीय जनता इंटर कॉलेज कुटियाखाल, संस्कृत समूह गान में ,राजकीय इंटर कॉलेज किमगडी प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर गवाडी द्वितीय ,अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सकनोली तृतीय, समूह नृत्य जयकाल प्रथम सकनोली द्वितीय किमगडी तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में तिल खोली प्रथम ,राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल द्वितीय ,जय खाल तृतीया आशु भाषण में जयकाल प्रथम ,मलकोट द्वितीय ,कुटियाखाल तृतीय,श्लोकचारण में किमगडी प्रथम , तिलखोली द्वितीय,जयखाल तृतीय स्थान पर रहे।


वहीं द्वितीय दिवस में वरिष्ठ वर्ग में नाटक में पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल प्रथम ,तिलखोली द्वितीय ,देवराजखाल,तृतीया समूह गान में देवराजखाल प्रथम ,चौबटाखाल द्वितीय ,लिया खाल तृतीया ,समूह नृत्य में लिया खाल प्रथम देवराज खाल द्वितीय, पोखडा़ तृतीया, वाद विवाद में तिलखोली प्रथम ,लियाखाल द्वितीय, पोखरा तृतीया ,भाषण में लिया खाल प्रथम ,तिल खोली द्वितीय ,देवराजखाल तृतीया ,श्लोक को चरण में किमगडी प्रथम, पोखडा द्वितीय, देवराजखाल तृतीय स्थान पर है।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कवीद्र इष्टवाल विशिष्ट अतिथि विजय भूषण बंदूनी, सुरेंद्र कुमार ,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवीद्र इष्टवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृत साहित्य का अध्ययन कर इसे आत्मसात करना चाहिए। वहीं विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार प्रशिस्त पत्रो से सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता में ब्लॉक के 22 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ,इस अवसर पर खंड संयोजक श्री सुनील धस्माना, पब्लिक इंटर कालेज देवराजखाल के प्रधानाचार्य अनुराग कांत, रमेश नेगी, आशुतोष ढौंडियाल, गिरीश सुद्रियाल,राकेश मोहन, राजेंद्र गुंसाई, सत्यदेव, देवेंद्र कुमार,हेमचंद्र चंदोला,सुभाष घनसेला, सुमन ढौंडियाल,पंकज कुमार आदि विभिन्न विधालयो से आए सभी शिक्षक,शिक्षकाएं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मंच का संचालन संयुक्त रूप से नरेंद्र नौडियाल, प्रमोद डिमरी,एवं खंड संयोजक सुनील धस्माना ने किया।