नंदा की उत्सव डोली अपने छटे पड़ाव सूना पहुंची, नंदा भक्तों ने पुष्प वर्षा से किया जोरदार स्वागत

सुभाष पिमोली

थराली।

लोक जात यात्रा के तहत बधाण की नंदा भगवती की उत्सव डोली अपने पांचवे पड़ाव डुंगरी से चलकर केरा, मेन, वेसखान होते हुए रात्री विश्राम के लिए अपने छटे पड़ाव सूना गाँव पहुँची | जहा नंदा भक्तो ने उत्सव डोली को ढोल दमाऊ व पुष्प वर्षा कर माता के जयकारों के साथ भब्य स्वागत किया और पूरा सूना,थराली क्षेत्र नंदा मय हो गया |

सूना पहुंचने पर देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनोतीया मांगी कई पशवाओ पर देवी, लाटू,सहित काली अवतरित हो कर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

सूना पहुंचने पर देवी के स्वागत मे प्रधान कैलाश चंद्र देवराड़ी, ग्राम समिति अध्यक्ष प्रेम चंद्र देवराड़ी, नव युवक मगल दल अध्यक्ष योगेश चंद्र, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी, दिनेश चंद्र जोशी, मोहन प्रसाद, जगदीश जोशी, आत्मा राम, धनी प्रसाद, नरोत्तम जोशी, हरीश चंद्र, नंदा वल्लभ , जयदत्त देवराड़ी आदि ने स्वागत किया |

रात्री को गोड़ पुजारीयो द्वारा काली की विशेष पूजा अर्चना की गई उत्सव डोली के साथ नंदाक बधाण समिति अध्यक्ष नरेश गोड़,दयाराम गोड़,मंसाराम गोड़, योगेश्वर गोड़,कन्हैया प्रसाद गोड़, अनुसूया प्रसाद गोड़, लक्ष्मी प्रसाद गोड़,बच्ची राम गोड़,सुनील कुमार गोड़,रमेश गोड़,मनोहर गोड़ आदि साथ चल रहे हैं।