माउंट रुद्रगैरा पर्वतारोहण अभियान दल को महानिरीक्षक अमित कुमार ने हरी झंडी दिखा किया रवाना


सुभाष पिमोली

थराली।


प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युध्द कला पदत्ति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में स्थित पर्वतारोहण शाखा के द्वारा इस वर्ष माह सितम्बर- अक्टूबर में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री क्षेत्र में स्थित पर्वत माउन्ट रुद्रगैरा (5819 मीटर) पर 29 सदस्यीय पर्वतारोही दल को आरोहण के साथ साथ उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्वतारोहण का अभ्यास करवाने हेतु रवाना किया गया |

सदस्यीय पर्वतारोही दल मे 08 पर्वतारोही जो कि सुबोध कुमार चंदोला एफ. ओ (एम. एफ.जी ) लीडर, मुख्य आरक्षी कैलाश चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिलदार सिंह, आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी प्रबल प्रताप सिंह, आरक्षी अरविंद कुमार घागरे, आरक्षी इंदर सिंह माउंट रुद्रगैरा की चोटी को फतह करेंगे।


कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महानिरीक्षक अमित कुमार सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा पर्वतारोही दल के प्रमुख को राष्ट्रीय ध्वज व बल का ध्वज प्रदान कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

इस अवसर पर शहीदों को नमन कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और संस्थान के सभागार में ब्रीफिंग/ भव्य समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें संस्थान के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया व टीम व अभियान दल के सदस्यों का परिचय कराया और अभियान दल के लीडर एवरेस्टर सुबोध कुमार चंदोला के द्वारा इस अभियान दल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी |

उनके द्वारा बताया गया कि यह अभियान दल 05 सितम्बर को ग्वालदम से रवाना होकर रात्रि विश्राम के लिए श्रीनगर पहुंचेगा व 06 सितम्बर को उत्तरकाशी होते हुए गंगोत्री पहुंचेगा, जहाँ से दल अपनी पैदल यात्रा को 09 सितम्बर से प्रारम्भ करेगा, अगले दिन 10 सितम्बर को लगभग 14500 फिट की ऊँचाई में अपना बेस कैम्प स्थापित करेगा ।

बेस कैम्प से आगे लगने वाले कैम्पों के फेरी का कार्य किया जायेगा तत्पश्चात योजना अनुसार कार्य चलता रहा तो दल के द्वारा माउंट रुद्रगैरा की चोटी पर राष्ट्रीय झंडा व बल का झंडा फहराया जायेगा।

इस अवसर पर अमित कुमार महानिरीक्षक द्वारा पर्वतारोही दल को शुभकामनाएँ दी व दल का उत्साह वर्धन किया साथ ही बताया कि अभियान दल का नेत्रत्व एक सक्षम लीडर सुबोध कुमार चंदोला के द्वरा किया जा रहा है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दल की सुरक्षित वापसी की कामना की गई कार्यक्रम का संचालन उप कमांडेंट आमोद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हरीश थपलियाल फॉरेस्ट रेंज अधिकारी थराली, हीरा सिंह बोरा ग्राम प्रधान ग्वालदम शशांक सिह एस बी आई मैनेजर ग्वालदम, अजय घिल्डियाल प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय, रश्मि उद्यान विभाग ग्वाल्दम, हरीश जोशी सांसद प्रतिनिधि, उप कमाडेंट अमित कुमार सोनकर, उप कमाडेंट किशोर कुमार पाठक, सहायक कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर के साथ संस्थान के सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे