बॉबी पवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवाओं में नाराजगी

डॉ कमल कोरंगा

बागेश्वर

बागेश्वर में बाबा बागनाथ के दर्शन करने जाते समय बॉबी पवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

इन दिनों बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार बागेश्वर आये है और जब सुबह बॉबी पवार, कार्तिक उपाध्याय, भूपेंद्र कोरंगा, राम कनवाल, नितिन दत्त, जब बागनाथ मंदिर जा रहे थे, तो उनको मित्र पुलिस ने जबरन उठा लिया और उन पर धारा 147, 188, 186, 171G के तहत गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें इन दिनों बागेश्वर में उपचुनाव चल रहा है पुलिस अभी पांचों को कोर्ट में लाई है।

पांचों अपने को निर्दोष मानते हुए जमानत लेने से इंकार कर रहे हैं और बाद में इनको कोर्ट से विना किसी जमानत राशि के छोड़ दिया गया |

इस प्रकरण पर बागेश्वर के युवा भी काफी ग़ुस्से में दिखे और वोट के माध्यम से बीजेपी को चोट करने की बात कही |

वहीँ बॉबी पवार को गिरफ्तार करने पर प्रदेश भर के युवा आक्रोशित हैं और उन्होंने इसे सरकार की हिटलर साही कहा | युवाओं ने कहा कि सरकार को कहीं न कहीं डर है इसलिए वह इस प्रकार के हथकंडे अपना रहा है और जनांदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है |

वहीँ मीडिया द्वारा जब उनसे सभी लोगों को गिरफ्तार करने और उन्हें लेजाने के लिए सवाल किया गया तो पुलिसकर्मी द्वारा मीडिया का ही माइक आईडी को तोड़ दिया गया | जिससे यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि पुलिस भी बौखलाई हुई है और मनमानी करने पर उतारू है |