डॉक्टर शंकर राम ने उठाया निशुल्क कोचिंग का बेड़ा। सुंदर पहल ।

सुभाष पिमोली

थराली।

देश के हर हिस्से में विकास के इस दौर में भी वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन का सिलसिला जारी है जिसका मुख्य कारण रोजगार एवम् सुविधाओं की कभी हैं। पहाड़ों के दुरूस्त क्षेत्रों में कोचिंग संस्थान नही होने कारण राज्य का युवा भविष्य निर्माण हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दूर शहरों में जाने पर विवश होते हैं।

इन सभी समस्यायों को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राध्यापकों डॉ. शंकर राम (सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान विभाग), रजनीश कुमार (सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग), मनोज (सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग) तथा मोहित उप्रेती (सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग) ने विशेष पहल करते हुए महाविद्यालय के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आगामी राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क कोचिंग कराने का व्यक्तिगत स्तर पर निर्णय लिया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके हेतु जो भी इच्छुक अभ्यर्थी है वे दिनांक 10 सितम्बर, 2023 तक अपना नामांकन निशुल्क कोचिंग कक्षाओं के लिए करा सकते है।

नामांकन के लिए प्राध्यापकों से दिए हुए संपर्क नंबर पर बात कर सकते है :- डॉ. शंकर राम (70171 43861), रजनीश कुमार (8448914214), मनोज कुमार (94105 01314), मोहित उप्रेती (74097 77199)। आगामी परीक्षाएं एसएससी, लैब असिस्टेंट, फॉरेस्ट गॉर्ड, आईटीबीपी, अग्निवीर, होम गॉर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।