वोटर चेतना अभियान कार्यशाला का आयोजन

टनकपुर जिला चंपावत

अशोक सरकार

प्रदेश में चलाए जा रहे वोटर चेतना अभियान को सफल बनाने हेतु आज टनकपुर नगर पालिका सभागार में भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी विकास शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया |

जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने फर्जी वोटर हटाने एवं संशोधन करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई | साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को सीधे वोटर से संपर्क करने का सुझाव भी दिया गया |

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला प्रभारी विकास शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा 21 अगस्त से लेकर आगामी 31 अगस्त तक नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है| जिसमें सहयोग करने हेतु भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को हमने कार्यशाला के माध्यम से नए वोटरों को जोड़ने अथवा अन्य संशोधन करने हेतु जानकारी प्रदान की है |

आगामी 25 एवं 26 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा से जुड़े सभी वरिष्ठ नेता अपने बूथ पर उपस्थित रहकर भाजपा कार्यकर्ताओं को नए वोटर जोड़ने में सहयोग करेंगे जिससे चुनाव आयोग को उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता प्रदान की जा सके और लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।