अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही


खटीमा जिला उधम सिंह नगर
अशोक सरकार

खटीमा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु जारी हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आज खटीमा तहसील प्रशासन की टीम ने लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ खटीमा की पीलीभीत रोड के किनारों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करी |

जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से किए गए कच्चे अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थाई अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी जारी की गई।

इस पूरी कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया कि माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार खटीमा के राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज खटीमा की पीलीभीत रोड से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है |

इसके बारे में आने वाली 25 को हाई कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट की जाएगी, इसके अलावा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।