मल्टी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

नंदलाल यादव

वाराणसी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जगह-जगह खोला जा रहा है, ताकि लोगों को सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता वाली दवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम पहुंचे थे। उन्होंने इसका उद्घाटन फीता काटकर किया। जिसके बाद उन्होंने मल्टी सुपर स्पेशलिटी वार्ड में पहुंचकर चिकित्सा से संबंधित चीजों को जाना तथा इस दौरान बीएचयू के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर के. के. गुप्ता ने विभिन्न चीजों से परिचित कराया।

इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र में पहुंचकर विभिन्न दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बता दें यह जन औषधि केंद्र फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ़ इंडिया (पीएमबीआई) के द्वारा खोला गया है।

बता दें कि इसमें बाहर की दवा के अपेक्षा 50 से लेकर 90% तक की कम कीमतों पर दवा उपलब्ध होगा। यहां पर उच्च गुणवत्ता युक्त 1759 दवाइयां और 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेगा। यह जन औषधि केंद्र सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक खुला रहेगा। यहां पर कोई भी व्यक्ति पर्चा लेकर दवा प्राप्त कर सकता है।