आपदा के मद्देनजर प्रमुख दर्शन दानू ने ली अधिकारियों की बैठक।

सुभाष पिमोली

थराली।


ब्लॉक सभागार देवाल मे ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू की अध्ययता मे आपदा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे सड़क, बिजली,पानी सहित अन्य कई मुद्दो पर चर्चा की गई | जिसमे उन्होंने कहा देवाल विकासखण्ड में पानी की बड़ी समस्या है जिस कारण यहां की जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है और इस समस्या को दूर करने के लिए प्रमुख द्वारा जलसंस्थान के अधिकारियों को देवाल में तत्काल 2 टेंकरो की व्यवस्था कर बेराधार पेयजल योजना को तत्काल ठीक करने को निर्देशित किया और जल निगम को हनी गाड़ से देवाल तक बन रही पेयजल योजना के कार्य मे तेज़ी लाने को कहा गया |


वही बैठक में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से वार्ता कर कहा कि क्षेत्र में आये दिन बिजली की कटौती की जा रही है जो बरसात के समय में ठीक नहीं है उन्होंने विभाग को कहा कि अगर लाइन पर कोई भी काम चल रहा है उसकी सूचना 1 दिन पहले उपभोक्ताओं को देने को कहा जिससे क्षेत्र वासियों को दिक्कतो का सामना ना करना पड़े और और जहां लाइन मैं फाल्ट आ जाता है या ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं वहां टीम भेजकर ठीक करने को कहा गया और आपदा को देखते हुए कुछ ट्रांसफार्मर देवाल में ही रखने को कहा गया ।

वही पीएमजीएसवाई विभाग को बलाण,तोरती मे बंद पड़ी सड़क को तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए कहा गया है भौरियाबगड धारकुंवर पाटा किलोमीटर 6 पर पुल बनने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने विभाग को शीघ्र सड़क खोलने के लिए कहा लोक निर्माण विभाग को देवाल- खेता सड़क सुयालकोट में अवरुद्ध होने पर तत्काल सड़क खोलने व बोरागाड में एक मशीन रखने व एक मशीन लोहाजंग में रखने का अनुरोध किया गया है |

जिससे मार्ग अवरुद्ध होने पर पीडब्ल्यूडी की तमाम सड़के तत्काल खोली जा सके, साथ हि लोक निर्माण विभाग को देवाल मुख्य बाजार में नालियों की साफ सफाई करने को कहा गया है ताकि बाजार में जलभराव ना हो सके । एनपीसीसी से ल्वाणी ताजपुर सड़क व देवसारी सड़क को शीघ्र खोलेने के लिए कहा गया है वही प्रमुख द्वारा राजस्व विभाग को आपदा में कोई भी नुकसान होने पर तुरंत ही आंकलन करने को कहा गया ताकि लोगो को आपदा से हुए नुकसान का समय पर कार्य हो सके |

इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कठैत , खण्ड विकास अधिकारी भीम सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संगीता देवी , कनिष्ठ प्रमुख हीरा परिहार , प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट , व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत , क्षेत्र पंचायत पान सिंह तुलेरा , प्रधान दिलमणी जोशी , आनंद बिष्ट मण्डल महामंत्री भाजपा देवाल, हुकम सिंह , अरविंद भंडारी , खीम राम, मनोज मिश्रा, यशोदा देवी , सरोज बागड़ी , सुनीता देवी , अन्य जनप्रतिनिधि सहित सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे !