उप जिलाधिकारी खटीमा द्वारा खटीमा से पीलीभीत जाने वाली रोड पर बने अतिक्रमण को हटाया

खटीमा जनपद उधमसिंह नगर

अशोक सरकार

उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट तहसीलदार शुभांगिनी द्वारा खटीमा से पीलीभीत जाने वाली रोड पर बने अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं |

खटीमा में उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने पीलीभीत रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण पर बने दो खाने के ढाबों को ध्वस्त किया है दो अवैध रूप से प्रयोग में लाए जाने वाले घरेलू सिलेंडरों को जप्त किया एक मुर्गे की दुकान मंडी समिति के आगे रोड से सटाकर बनाई गई थी उसे पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया |

यह दुकान इस्लाम नगर निवासी इमरान खान की बताई गई है इसके अलावा इसके बगल में एक चाय और खाने के ढाबे को ध्वस्त किया गया है इस ढाबे के समीप मंडी समिति के गेट के करीब अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार की दुकान को भी ध्वस्त किया गया सामने सब्जी की दुकान को भी ध्वस्त किया गया |

खटीमा क्षेत्र उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार फुटपाथ व सड़कों के निकट किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे प्रशासन द्वारा सख्ती से हटा दिया जाएगा |

आपको बताते चलें उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट व खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी यातायात को व्यवस्थित करने और खटीमा को आक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लगातार समय-समय पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते रहते हैं