5 मई को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध लाटू धाम के कपाट , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज करेंगे शिरकत ।

सुभाष पिमोली

थराली।

5 मई वैशाखी पूर्णमासी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध लाटू धाम के कपाट खुलेंगे जिसमें लोक निर्माण,पर्यटन, सिंचाई,लघु सिंचाई, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे | देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने बताया इस बार कपाट उद्घाटन के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | जिसके चलते मंदिर को सजाने का काम शुरू हो गया है और कपाट उद्घाटन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शिरकत करेंगे |

परंपरागत रूप से पिंडर घाटी के विकासखंड देवाल के अंतर्गत श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग के अंतिम आबादी पड़ाव वाण गांव स्थित लाटू देवता के कपाट श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए इस साल 5 मई को बैसाखी पूर्णिमा के दिन विधि विधान के साथ खोले जाएंगे |

उल्लेखनीय है कि लाटू धाम के कपाट उत्तराखंड के चारों धामों की तर्ज पर ही प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन 6 माह के लिए बंद किए जाते हैं और वैशाखी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं |

इस अवसर पर मंदिर समिति के मुख्य पुजारी खीम सिंह बिष्ट ने बताया इस बार महिला मंगल दलों तथा स्कूली छात्र /छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा |

वही प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने क्षेत्र के समस्त देवी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले को भव्य बनाने की अपील की और कहा पर्यटन मंत्री के मौजूद रहने से यहां के धार्मिक साहसिक पर्यटन के नए द्वार खोलने की प्रबल संभावनाएं काफी बढ़ गई है ।