पुरानी पेंशन बहाली को सतपुली तहसील में प्रदर्शन

सतपुली

पुरानी पेंशन बहाली को प्रदेश महासचिव श्री सीताराम पोखरियाल द्वारा दिनांक 29/4/2023 को प्रातः 11 बजे तहसील प्रांगण सतपुली में बैठक आयोजित की गई। 

जिसमें तहसील, कोषागार एवम् अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हुंकार भरी गई।

 पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में तहसील सतपुली के सुरेंद्र चौधरी द्वारा दिनांक 01/5/2023 को भारी संख्या में दिल्ली संसद कूच में प्रतिभाग हेतु आह्वान किया गया। 

 आशीष सिंह नेगी द्वारा कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात एवं  राकेश अंणथ्वाल द्वारा कार्मिकों के आर्थिक एवम मानसिक शोषण की संज्ञा दी गई। 

 कृष्ण बिष्ट द्वारा कहा गया है कि जब जनप्रतिनिधि एक बार निर्वाचित होने पर पेंशन का लाभ लिया जा रहा है तो कर्मचारियों को उनके हितों से किस आधार पर वंचित किया जा रहा है। 

 संदीप सिंह राणा द्वारा व्यक्त किया गया है कि पुरानी पेंशन सामाजिक सुरक्षा एवम् सेवानिवृति पर कर्मचारियों की सम्मान निधि है l

जिससे कर्मचारियों एवम उनके परिवार को सामाजिक एवम आर्थिक मजबूती मिलती है। 

इस बैठक में दीपिका, वेदप्रकाश पटवाल, विक्रम सिंह राणा, विजय प्रकाश, नरेंद्र गुसाई एवम अन्य लोग पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में उपस्थित रहे।।