गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पहुंचे डला गांव,‌दी शान्त्वना

रिखानिखाल

अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज डल्ला गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी | इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और ग्रामीणों ने सुरक्षा बाड़, सड़क, नेटवर्किंग को लेकर की बात।

वहीँ उस दौरान क्षेत्र वासियों के द्वारा क्षेत्र की समस्या को लेकर उन्हें एक ज्ञापन दिया गया |


ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा नेटवर्किंग व वनविभाग द्वारा झाड़ी कटान समस्त पार्क से लगे तैड़िया गांव काण्डा, कर्तिया व दियोड़ से रथुवाढाब ,डाबरू चपड़ेत के समस्त तोकों, में सोलर लाइटें,व फेंसिंग की मांग की।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, विजय सती, डॉ ए पी ध्यानी, ग्राम प्रधान खुशेंद्र सिंह ,जंगबहादुर सिंह रावत, यतेंद्र ध्यानी, आदि मौजूद रहे।

वहीँ बाघ का मूवमेंट लगातार घटनास्थल पर जारी रहा जिसे सांसद गढ़वाल द्वारा भी गाँव में रहते हुए देखा गया तथा अधिकारीयों से वार्ता कर तुरंत कार्यवाही किये जाने को कहा गया |