हल्दुखाल के ग्राम सिमली में 72 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक को गुलदार ने बनाया निवाला ,शव बरामद

नैनीडांडा

Harish Rawat

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल और नैनीडांडा विकास खंड में सक्रिय आदमखोर बाघ को तत्काल पकड़े जाने या मारे जाने की मांग की है ।

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉकों रिखणीखाल और नैनीडांडा में सक्रिय आदमखोर बाघ को पकड़ने की मांग

उन्होंने बताया कि नैनीडांडा व्लाँक के सिमली (हल्दूखाल) निवासी रणवीर सिंह नेगी ७२ वर्षीय को बाघ ने आज निवाला बना दिया। रणवीर सिंह नेगी जी सेवानिवृत्त अध्यापक थे। उन्होंने इसे दुखद घटना बताया और सरकारी निकम्मेपन का इसे जीता जागता उदाहरण बताया।

तीन दिन पूर्व ही डल्ला (गाडियों) रिखणीखाल मे बाध ने एक पहले को पहले ही निवाला बनाया था।

आरोप लगाया की एक और बाघ भोले भाले नागरिकों को निशाना बनाने पर लगे हैं जबकि सरकार लैंसडाउन का नाम बदल कर झूठी वाहवाही लूटने की फिराक में लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस आदमखोर बाघ को मारे जाने के लिए तत्काल शिकारी भेजने की मांग की है।