धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 

सतपुली 


नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत सतपुली बाजार में पहली बार बड़े धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती | भीमराव अंबेडकर मंडल सतपुली के द्वारा इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सतपुली से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई | सतपुली बाजार के चारों ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही |

जिसमें डॉ प्रताप सिंह कार्यक्रम के संयोजक के नेतृत्व में सतपुली बाजार में शोभायात्रा के दौरान 12 स्कूलों के छात्र छात्रा एवं समाज के जागरूक कार्यकर्ता शिक्षक मौजूद रहे | 

उसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में भीमराव अंबेडकर मंडल सतपुली के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण कला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | 

 साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अर्जुन रवि असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सतपुली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा रहे |

इस अवसर पर अतिथियों ने भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को बच्चों से अपने जीवन में आत्मसात करना तथा अंबेडकर की जीवनी को एक दूसरे को बताना उनके द्वारा देश की आजादी से लेकर भारत के संविधान को बनाने में जो योगदान रहा वह सदैव स्मरण रहेगा |

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने बच्चों को उनकी सुरक्षा शिक्षा का अधिकार, विधिक सेवा विधिक सहायता के बारे में बताया |  आयोजक मंडल के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को भीमराव अंबेडकर की फोटो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह मेडल और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में एकल डांस में कुमारी आराधना प्रथम हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी सतपुली, द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतपुली कि आरुषि तथा तृतीय स्थान हंस सनराइज सतपुली की प्रिया ने प्राप्त किया | 

वहीँ  नृत्य में प्रथम स्थान हंस चिल्ड्रन एकेडमी तथा द्वितीय स्थान विद्या मंदिर सतपुली, तृतीय स्थान न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी जैन्थोल गांव कलजीखाल तथा कला प्रतियोगिता में मोहित नेगी प्रथम, रुद्राक्ष द्वितीय तथा तृतीय स्थान गीतांजलि रहे |

भाषण में अजय डोबरियाल प्रथम, अमन द्वितीय, श्रेया व तनिष्का तृतीय रही | वही कार्यक्रम का संचालन न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी  जैन्थोल  गांव के शिक्षक मनोज कुमार ने किया |

इस अवसर पर रविंद्र कुमार सह संयोजक, विजेंद्र कुमार उत्तराखंडी, अरविंद निराला और पूर्व प्रधान गोरली रविंद्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोटा नरेंद्र कनपुडिया, सतीश चंद्र धीरज सिंह माही, मनोज कुमार, रिचा मिश्रा, संगीता बिष्ट, मनोहर बुड़ाकोटी, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे |

शोभा यात्रा के दौरान थानाध्यक्ष लाखन सिंह मयफोर्स के अपर निरीक्षक जगदीश रावत पुलिसकर्मी संजय नेगी सहित मौजूद रहे |