सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण करने पर सहकारिता समिति थराली के अध्यक्ष, सदस्यों तथा कर्मचारीयों ने वर्चुअल कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

सुभाष पिमोली

थराली।

उत्तराखंड में सभी सहकारी समितियों को कम्प्यूटर सुविधाओं से जोड़ा गया हैं, देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड के सभी सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण करने के अवसर पर आज उदघाटन किया गया।

थराली में भी वर्चुअल माध्यम से अध्यक्ष सहकारी समिति थराली राकेश देवराड़ी,सदस्य जय सिंह बिष्ट,अनिल देवराड़ी, गंगा सिंह बिष्ट, रमेश पाण्डे,देवी जोशी, भगवती पांडे,प्रदीप जोशी, दिवाकर नेगी, हरेन्द्र बिष्ट तथा सहकारी समिति थराली के सचिव मनोज गडिया,सुरेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी,उर्मिला देवराड़ी,दिनेश सती कर्मचारीयों ने ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जन सुविधा केंद्र, जन औषधि केंद्र तथा संयुक्त सहकारी समितियों का उदघाटन आज किया गया।


थराली समिति के सदस्य जय सिंह बिष्ट ने कहा जन सुविधा केन्द्र में आधार कार्ड,पहचान पत्र,अन्य आवश्यक दस्तावेज बनाए जाएंगे ।
सांसद प्रतिनिधि रमेश पाण्डे ने कहा जन औषधि केंद्र में दवाईयां बहुत कम दाम पर बीमार लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी,

सहकारी समिति थराली के अध्यक्ष राकेश देवराड़ी ने कहा सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण से समय पर समितियों का कार्य हो पाएगा।