पूर्व सैनिकों ने बैठक कर सरकार को दी चेतावनी।

सुभाष पिमोली

थराली।

असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गढ़वाल एवं कुमाऊं के पूर्व सैनिक एवं सैनिक बिरंगनाओ की एक बैठक गढ़वाल एवं कुमाऊँ की मध्य स्थली पर्यटन नगरी ग्वालदम में आहूत की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सूबेदार रिटायर्ड तुलसी नायर उपस्थित रहे |

इस अवसर पर भारी तादाद में पूर्व सैनिक एवं सैनिक वीरांगनाओं ने भाग लिया अपने संबोधन में नायर ने चुनाव से पहले एकजुट होने का आह्वान किया कहा कि अब सरकार को वोट के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है |


ग्वालदम स्थित गुरुरानी वेडिंग पॉइंट में आयोजित बैठक में 150 पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव नायर ने बताया कि सरकार असम राइफल से सेना की तर्ज पर काम लेती है और वेतन और पेंशन पुलिस की तर्ज पर देती है और असम राइफल को दो मंत्रालयों कमांड करते हैं जबकि वेतन गृह मंत्रालय देता और ड्यूटी रक्षा मंत्रालय के अधीन होती है जिसके लिए संगठन कोर्ट में गया है और संगठन को कानून का पूरा भरोसा है लेकिन सरकार को भरोसा नहीं है |

महासचिव नायर कहा आम चुनावो में सभी लोग तैयार रहें हमें सरकार को अपने वोट बैंक की ताकत दिखा कर अपनी बात मनमानी है नायर इन दिनों अपने बारह दिनों के उत्तराखंड राज्य के दौरे पर हैं और सभी जिलों में असम राइफल के पूर्व सैनिकों को एकजुटकर रहे हैं |

इस मौके पर आसाम राइफल पूर्व सचिव नारायण सिंह, पंजाब राज्य इकाई के सदस्य सुरेंद्र सिंह बाजवा, जिला नैनीताल के सचिव त्रिलोक सिंह,उधम सिंह नगर के सचिव दीवान सिंह,जिला चमोली के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत सूबेदार मेजर एचएस रावत, पूर्व कैप्टन धाम सिंह सोनल, सूबेदार सूर सिंह रावत,प्रताप सिंह फरस्वान,केदार राम,महेंद्र राम, पदम सिंह,भगत सिंह,विजय सिंह, रघुवीर सिंह, त्रिलोक सिंह, नारायण सिंह,धन सिंह, कुंदन गिरी, प्रताप सिंह,नारायण सिंह फर्शवाण आदि मौजूद रहे।