अभिलेखों के अनुसार मंदिर की भूमि को चिन्हित कर सीमांकन करने की मांग।

सुभाष पिमोली

थराली।

प्राचीन महादेव मंदिर माई धार की भूमि का सीमांकन करने की मांग को लेकर समाजसेवी कंचन रावत मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट,हरतोली स्टेट,फ्री सैंपल स्टेट राजस्व गांव के अंतर्गत तलवाड़ी स्टेट में स्थित पौराणिक शिव मंदिर तथा भैरव मंदिर स्थित है जो तलवाड़ी खालसा, सेरा विजयपुर की सीमा से भी जुड़ा हुआ है |

पूरे क्षेत्र के आराध्य देव होने के बावजूद महादेव का मंदिर उपेक्षा की दश झेल रहा है जिसका सुंदरीकरण तथा रखरखाव के लिए समाजसेवी कंचन रावत की पहल पर एक समिति का गठन कर मंदिर की सीमाओं का राजस्व अभिलेखों के अनुसार चिन्हित कर मंदिर की भूमि को का सत्यापन करने की मांग की है जिससे मंदिर का रखरखाव सुंदरीकरण तथा हक बंदी का कार्य किया जा सके |

ज्ञापन में प्रधान दीपा देवी,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,भरत सिंह बिष्ट, पृथ्वी सिंह बिष्ट,राकेश सिंह, पूर्व अध्यापक महिपाल सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर हैं।