साधन सहकारी समिति बर्धौ का खुला ग्रामीण बचत केन्द्र

बेतालघाट

गुड्डू भारती


साधन सहकारी समिति बर्धौ का तिवारी गाँव में खुला विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र ॥ समिति के संचालक सदस्य बालकिशन जोशी ने पूजा अर्चना के साथ ही कार्यालय का शुभारंभ किया गया है ।

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के निर्देश पर नैनीताल ज़िले के विकास खंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत तिवारी गाँव तल्लागाव गाँव मल्लागाव गाँव दाडीमा के ग्रामीणों की सुविधा के लिए शाधन सहकारी समिति बर्धौ के विस्तार पटल व बचत केन्द्र खोलने के लिए रजिस्ट्रार उत्तराखंड सहकारी समितियाँ देहरादून को जन सुविधा के लिए निर्णय पारित कर आदेश निर्गत किये गये थे ।


संयुक्त निबंधक सहकारी समितियाँ उत्तराखंड ने अपने पारित आदेश के अनुपालन में दिनांक 22/12/2022को निबंधक को जनहित में विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र खोलने के निर्देश कर दिये गये थे ।


जिसपर बर्धौ सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जैडा व समिति के संचालको द्वारा बर्धौ समिति का विस्तार पटल व ग्रामीण बचत केन्द्र तिवारी गाँव में खोलने की संवैधानिक सहमति प्रदान कर दी गयी थी ।


जिला निबंधक सहकारी समितियाँ नैनीताल के सहायक निबंधक बलवंत सिंह मनराल द्वारा सहायक कुन्दन सिह को तिवारी गाँव में सर्वे के निर्देश दिये गये थे ।


ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त ग्रामों को ग्रामीण पंन्दह किमी की दूरी तय कर अब तक समिति मुख्यालय पहुँचते थे साथ ही पैतीस किमी की दूरी परकौआपरेटिव बैंक की शाखा में जाना पडता था ।


इस अवसर पर सचिव गणेश सिह जैडा सहायक पूरनसिंह दरमाल ग्राम प्रधान हरीश चन्द्र, पी सी गोरखा,जैमलसिह हालसी ,कुलदीप कुमार ,बालादत्त तिवारी,प्रेम बल्लभ ,ओमप्रकाश ,सुरेश चन्द्र ,हरिओम ,आनंद बल्लभ जोशी प्रताप सिंह जलाल सहित सैंकड़ों कास्तकार मौजूद थे ।