सरकार का किया पुतला दहन


खटीमा जिला उधम सिंह नगर
अशोक सरकार

उधमसिंह नगर के खटीमा में आज देहरादून में रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज करने से आक्रोशित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय छात्रों ने खटीमा नगर में रैली निकाल नगर के मुख्य चोराहे में सरकार का पुतला दहन किया व उप जिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन भेजकर सीबीआई जांच की मांग की |

उनका कहना है कि प्रदेश में रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं का सरकार उत्पीड़न कर रही है जोकि सहन नहीं किया जाएगा |

शुक्रवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र आर्या के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेद्र आर्या ने कहा कि सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है |

अगर जरूरत पड़ी तो हम भी देहरादून आंदोलन में भाग लेने के लिए जाएंगे और युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे उत्तराखंड के युवाओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस पर मीडिया से रूबरू होते हुए उपजिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि यूपीएससी, पटवारी भर्ती घोटाला व अन्य कई सारे भर्ती घोटाले व अंकिता मर्डर केस के मामले में यूथ कांग्रेस व बेरोजगार युवाओं ने मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया, व हमें ज्ञापन दिया | सीबीआई जांच की मांग करते हुए हम उनके ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे |