कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल


टनकपुर जिला चंपावत
अशोक सरकार

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक आदेशों के अनुसार आज चंपावत के सीमांत टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में कोरोना के हालातों की मॉक ड्रिल की गई।

जिसमें अस्पताल में आने वाले हैं कोरोना के मरीज को आइसोलेट करने एवं उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार दिए जाने के बारे में मॉक ड्रिल की गई टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घनश्याम तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हमने आज कोरोना मॉक ड्रिल का आयोजन किया l

जिसमें सभी कर्मचारियों ने कोरोना के हालात से निपटने एवं कोरोना मरीज के उपचार करने के बारे में जरूरी बातों पर ध्यान दिया गया, अभी क्षेत्र में हालात सामान्य हैं परंतु यदि कोरोना संक्रमण का आक्रमण होता है तो यह मॉक ड्रिल हमें सजग करने एवं एहतियात के साथ मरीज का उचित उपचार करने में काफी सहायक होगी।