सुराज दिवस विभिन्न गांव में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

Pauri

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के दिशा-निर्देशों के क्रम में सुराज दिवस के अवसर पर आज जनपद के विभिन्न गांव में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके सुझाव प्राप्त किये । चौपाल में अधिकतर पेयजल, विद्युत शिक्षा, मनरेगा, राशन कार्ड, सड़क, बारात घर निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, सोलर लाइट जैसे समस्याएं रही।


सुराज दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकासखण्डों के चिन्हित गांव में उपजिलाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों के समस्याएं तथा उनके सुझाव प्राप्त किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत पेडुल गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

इस अवसर पंचायत भवन निर्माण, खेतों हेतु तार बाड, सड़क का मुआवज़ा, लघु सिंचाई नहर की मरम्मत, सोलर लाइट की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास, आगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र बनाना, मुख्य मार्ग से पैदल सड़क की मरम्मत, बारात घर निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति सहित कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई।

उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि जिन-जिन विभागों से सम्बंधित जो समस्याएं प्राप्त हुई है उन्हें विभागों को अवगत कराया जाएगा, जिससे जल्द आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।

वहीं एकेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मलेठी में नायब तहसीलदार सुधा डोभाल द्वारा गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान राशन कार्ड, पेयजल, शिक्षा , विद्युत, मनरेगा सहित कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अलावा बीरोंखाल के लोदली, कल्जीखाल के घंडियाल, नगर, पोखड़ा गुडिन्डा, बीरोंखाल नोगांव, एकेश्वर बौन्साल, नैनीडांडा चुलसिया, थलीसैण के बगेली गांव जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।


इन चौपालों में उठाये गये विभिन्न मुद्दो / समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी / नामित जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा निर्धारित संलग्न प्रारूप पर रिपोर्ट तैयार की जायेगी। जनपद स्तर पर इन रिपोर्टों का संकलन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट सीधे नियोजन विभाग को भेजी जानी है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।