फाइनल जीता आल इंडिया आई आई टी स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट 2022 आई आई टी रुड़की ने

Roorkee

भारत के प्रसिद्ध संस्थान आई आई टी रुड़की द्वारा आयोजित और महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव / टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी / मैच कमिश्नर विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे 55वॉ आई आई टी आल इंडिया स्पोर्ट्स मीट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड के आई आई टी रुड़की मे 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक किया गया |

जिसमे समस्त भारत से 23 आई आई टी की टीमों ने प्रतिभाग किया जो इस प्रकार थी, रुड़की, बी एच यू, गोहाटी, मंडी, पल्लकड़, हैदराबाद, धरवाड़, कानपुर, भुवनेश्वर, धनबाद, पटना, तिरुपति, दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, इंदौर, रोपर, जोधपुर, गांधीनगर, गोवा, जम्मू, के जी पी, भिलाई के बीच फुटबाल का महासंग्राम हुवा |

आज खेले गए फाइनल मैच मे आई आई टी रुड़की ने आई आई टी धनबाद को 2-1 हराकर गोल्ड मैडल जीता गोल मारा रुड़की से गौरव, देवाशीष और धनबाद से हर्ष के द्वारा किया गया |


3rd प्लेस के लिए आई आई टी बॉम्बे का मैच भुवनेश्वर के बीच खेला गया जिसमे आई आई बॉम्बे 1-0 से विजय रही
गोल्ड आई आई टी रुड़की , सिल्वर आई आई टी धनबाद और ब्रॉन्स बॉम्बे टीम को दिया गया |


मुख्य अतिथि टूर्नामेंट के आयोजक सचिव डॉक्टर अलोक कुमार शर्मा, फेकल्टी एडवाइजर प्रोफेसर विनोद पंकजअक्षम, चेयरमैन प्रोफेसर जी डी रनसिंहचुंग आर एन, अनिल बंदोनी आदि रहे |


प्रतियोगिता मे उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी सुरेन्द्र सिंह रावत, योगेंद्र पटवाल, मैच कमिश्ननर विमल सिंह रावत और मनोज नेगी रहे |

रेफरी भूपाल सिंह नेगी, गोपाल जोशी, बलविंदर पाल सिंह, सनम पुन, अमन जखमोला,राहुल, नवीन बुटोला रहे |