जिलाधिकारी ने उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत को बागेश्वर मे किया सम्मानित

बागेश्वर

जिले मे आयोजित आल इंडिया प्राइज मनी फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव / टेक्निकल एडवाइजर, पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट विरेन्द्र सिंह रावत को बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मनोज कपकोटी, सचिव कमल शाह जगाती के द्वारा उत्तराखंड मे 24 साल से राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए भगवान श्री कृष्ण, अर्जुन के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया |

रावत ने इस सम्मान के लिए समस्त खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और कहा की 24 साल से ग्रास रूट मे कार्य करने पर आज अनगिनत बालक और बालिकाओं का भविष्य बनाया है आज कई खिलाडी, कोच, रेफरी नेशनल स्तर पर खेले है | भारतीय टीम मे भी खेल रहे है, फुटबाल के विकास के लिए रावत ने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, शोषण सहा, जेल गया, जमीन बेची, कई बार घायल हुवा लेकिन हार नहीं मानी और आज समस्त भारत के राज्यों से 55 इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड मिल चुके है |

रावत ने कहा की हम सब को मिलकर राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए उचित कार्य करना चाहिए जिससे प्रतिभावान खिलाडी को उचित मार्गदर्शन मिल सके, आज राज्य मे खेल नीति लागू हो गयी जिसके लिए हमने कई वर्षो तक संघर्ष किया जिसमे हमारे 32 सुझाव उत्तराखंड सरकार ने स्वीकार किए, हमारी अंतिम सांस राज्य खेल और अन्य खेलो के विकास के लिए समर्पित है |