कमल शाह जगाती को उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया

बागेश्वर

जिले के कमल शाह जगाती को फुटबाल के विकास के लिए उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया |

देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट एवं बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले मे आयोजित ऑल इंडिया प्राइज मनी फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान सम्मानित किया | साथ मे फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज कपकोटी जी मौजूद रहे |

आपको बता दें कि कमल शाह जगाती बागेश्वर जिले मे विगत वर्ष 1996 से राज्य खेल फुटबाल की गतिविधियों को करा रहे है ऑल इंडिया स्तर की फुटबाल की फुटबाल प्रतियोगिता की सलाह और उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में करवाई जा रही है |

जिसमे समस्त भारत से बेहतरीन टीमें प्रतिभाग कर रही है | अभी इसी महा बेहतरीन आल इंडिया स्तर की 15 दिन की प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी |

बिरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उचित कार्य के लिए कमल शाह जगाती को उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल अवार्ड उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया | जिसमे बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल के हाथों से कमल को सम्मानित किया | जिसके लिए उन्होंने कमल शाह जगाती को बधाई दी |