डिजाइनर वुड वेयर प्रोडक्ट्स का हस्तशिल्प प्रशिक्षण का आरंभ

कर्णप्रयाग

Deepak Shah

कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की समर्थ योजना के अंतर्गत ग्राम नंदासैन में, डिजाइनर वुड वेयर प्रोडक्ट्स का हस्तशिल्प प्रशिक्षण का आरंभ किया गया।


इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को लकड़ी से बने हस्तशिल्प खोली, तिबारी चौखट, दुल्हन डोली,पीड़ा चकुल्क़, रोटना के छप्पे, मंदिर इत्यादी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक दर्शन लाल ने बताया कि वर्तमान युग मे लोग लकड़ी की हस्तशिल्प को भूल रहे है।

पूर्व में लोगो द्वारा लकड़ी की तिबारी, खिड़कियां, चौखट सालों साल चलते थे। और इनकी खूबसूरती की अपनी अलग ही पहचान थी, लेकिन धीरे धीरे लोग इस काल को भूलने लग गए है।

उनका उद्देश्य पौराणिक हस्तशिल्प को बचाने का है। इस दौरान चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य, , शैलेश सिंह हस्तशिल्प समाधान अधिकारी, दर्शन लाल उत्तराखंड राज्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं मास्टर क्राफ्ट पर्सन समेत 2 असिस्टेंट ट्रेनर मौजूद थे।