पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र कोटडीसैण दो दिनों से बन्द

रिखणीखाल

रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र कोटडीसैण आज भी बन्द।पशुपालक दर दर भटकने को मजबूर।

रिखणीखाल के अन्तर्गत स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय केन्द्र कोटडीसैण 07/10/2022 और 08/10/2022 को भी डाक्टर व कर्मचारियों के नदारद रहने से बन्द है ताले लगे पडे है। एक बोर्ड पर लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण पर गये हैं। बाहर अस्पताल के अहाते में पशुपालक इन्तजार कर रहे हैं कि कब आये डाक्टर साहिबा।

कल की ऐसी सी नदारद खबर प्रसारित होने के बाद आज मुख्यालय पौडी से मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बिष्ट साहब पधारे हैं कि मौका मुआयना के लिए,लेकिन डाक्टर व स्टाफ गायब है।

ये कहानी आज या कल की ही नहीं है हमेशा से चलता आ रहा है। यदि कोई शिकायत करता है तो डाक्टर साहिबा थाना या महिला आयोग रिपोर्ट करती है कि मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। अब बताओ क्या करें?

अब सरकार बताये ऐसे कर्मचारियों का क्या इलाज है? जो ये सही ढर्रे पर आ जाये। उत्तराखंड में जैसा राज वैसा काज चल रहा है।