जिलाधिकारी ने की आपदा मीटिंग


टनकपुर जिला चम्पावत
अशोक सरकार

मानसून काल के मध्य नजर जिलाधिकारी चंपावत ने टनकपुर पूर्णागिरि तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून के दौरान सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे, आईआरएस अंतर्गत जिस भी विभाग के जो दायित्व हैं वह बिना किसी लापरवाही से उसका निर्वहन करें l


बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के संबंध में चर्चा की और सिंचाई विभाग से जानकारी प्राप्त करते हुए जलभराव के संबंध में क्या-क्या तैयारी की जा रही हैं उसकी जानकारी ली l


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किरोड़ा नाला एवं हुड्डी नदी के कटाव की रोकथाम व अन्य दीर्घकालिक कार्यो के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाए और मानसून काल में सभी विभाग अलर्ट रहें और भू कटाव की रोकथाम हेतु वैकल्पिक व्यवस्था रखें l


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु आगामी 30 जुलाई तक सर्वे कार्य करना सुनिश्चित करें, और वर्तमान मैं जलभराव की समस्या से निपटने हेतु अस्थाई व्यवस्था की जाए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पेड़ खतरे की जद में हैं और उनका लॉपिग का कार्य नहीं किया गया है राजस्व विभाग, वन विभाग, वन निगम, पुलिस विभाग एवं नगरपालिका संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर लापिंग एवं कटान का कार्य करें l

यदि पेड़ गिरने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विकास निगम व प्रबंधक की होगी जिसके खिलाफ सूचना प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *