डेढ़ लाख माचिस की तीलियों से अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति के साथ की विधानसभा अध्यक्ष को भेंट

कोटद्वार

अतुल रावत

पौड़ी जिले में शिक्षक एवं हस्तशिल्प में माहिर पंकज सुंदरियाल ने डेढ़ लाख माचिस की तीलियों से अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया है l इस कलाकृति को लेकर वह आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से मिले|

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर तीलियों से बनी राम मंदिर की कलाकृति की सराहना करते हुए पंकज सुंदरियाल को सम्मानित किया साथ ही बधाई व शुभकामनाएं दी|


पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी में तैनात शिक्षक पंकज सुंदरियाल गजब की हस्तशिल्पकारी करते हैं l पंकज सुंदरियाल ने माचिस की तिल्ल्लियों से केदारनाथ, ताजमहल, चर्च आफ नार्वे, कॉनर टावर ऑफ चाइना और अयोध्या के राम मंदिर के नमूने बनाये हैं l अब वे राम मंदिर की कलाकृति को पीएम मोदी को भेंट करना चाहते हैं| इस शानदार हुनर के लिए इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है|


विधानसभा अध्यक्ष से उनके कोटद्वार स्थित निजी आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पंकज सुंदरियाल ने राम मंदिर की इस कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करवाए जाने के लिए आग्रह किया|

जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंकज सुंदरियाल को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा की पंकज सुंदरियाल ने अपने हुनर को दर्शा कर अनोखा कारनामा कर दिखाया है जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी व्यक्ति में हुनर हो तो वह उस के दम पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *